पेशरार: दीपावली और छठ पर पेशरार प्रखंड के पेंशनधारियों को मिली बड़ी सौगात
लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड सहित विभिन्न प्रखंडों में दीपावली और छठ पर्व के शुभ अवसर पर केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों के बैंक खाते में पेंशन की राशि भेज दी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 13 हजार दो सौ 15 लाभुकों के बैंक खाते भेजे गए।