घाटमपुर: हरबसपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराधों के प्रति किया गया जागरूक
घाटमपुर स्थित हरबसपुर गांव में गुरुवार शाम 5बजे पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराधों, ऑनलाइन ठगी और नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत आयोजित किया गया। थाना प्रभारी ने बताया वर्तमान समय में हो रहे साइबर अपराध से किस तरह बचा जाए यह ग्रामीणों को बताया गया है। ऐसा होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के कहा गया है।