आमला तहसील में 20 दिसम्बर कों 8:30 बजे करीब मप्र शासन के चर्चित और सक्रिय ऊर्जा मंत्री ने अचानक हाइवे से निकलते हुए नेशनल हाइवे के अंबाड़ा के सब स्टेशन का औचक निरीक्षण किया किसानों से बिजली संबंधित चर्चा कर बिजली नहीं मिलने की समस्या बताई और उन्होंने सुना पर बिजली कंपनी के सीएमडी कों फोन लगाया और नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।