हसनपुर: हसनपुर में एसडीएम-सीओ ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया, पूठधाम और पोरारा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा की तैयारियों का लिया जायजा
अमरोहा के हसनपुर में एसडीएम पुष्कर नाथ चौधरी और सीओ दीप कुमार पंत ने कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले गंगा स्नान के लिए पूठधाम और पोरारा गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को घाटों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को अधिकारियों ने गंगा पूठ का निरीक्षण किया।