डौण्डीलोहारा: बालोद जिले में अब तक 2 हजार क्विंटल से अधिक धान की जप्ति की कार्रवाई की गई
कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार पर डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमकन्हार के व्यापारी सुभाषचंद जैन के गोदाम से 36 हजार 80 रूपये की कीमत के कुल 17 क्विंटल 60 किलो तथा ग्राम भीमकन्हार के गौतमचंद जैन के दुकान से 37 लाख 8 हजार 120 रूपये कीमत के कुल उन्नीस सौ एक क्विंटल 60 किलो धान जप्ति की कार्रवाई की गई है।