कोटवा: जगिरहां पैक्स पर ₹30 लाख 79 हजार का सीएमआर गबन करने के मामले में बुधवार को दर्ज हुई प्राथमिकी
जगिरहां पैक्स पर ₹30 लाख 79 हजार का सीएमआर गबन करने के मामले में बुधवार दो बजे दर्ज हुई प्राथमिकी। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि बीसीओ अनिल कुमार शर्मा ने दिए आवेदन में बताया है,कि उक्त पैक्स द्वारा पूरा सीएमआर नही लौटाया गया। साथ ही सीएमआर के समतुल्य राशि भी नही लौटाई गई। अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,प्रबंधक राहूंल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।