मेजा: टेसहिया का पूरा में स्कूल तक सड़क नहीं, बच्चे खेतों की पगडंडियों से पहुंचने को मजबूर, वीडियो आया सामने
प्रयागराज के मेजा विकासखंड के उरूवा क्षेत्र स्थित टेसहिया का पूरा गांव में प्राथमिक विद्यालय तक पक्की सड़क न होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका वीडियो आज सोमवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे सामने आया है।गांव के बच्चे रोजाना खेतों की संकरी पगडंडियों से होकर विद्यालय जाते हैं।विद्यालय तक जाने वाले रास्ते पर केवल कच्ची ...