उचेहरा: मैंहर रोड उंचेहरा में खनिज विभाग ने बालू से लदे ओवरलोड हाइवा को पकड़ा, मामला विवेचना में
विगत कुछ दिनों से मैंहर उंचेहरा के चोर रास्ते से बालू का अवैध परिवाहन लगातार हो रहा है।जिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे।इस बीच खनिज विभाग ने मैंहर रोड उंचेहरा में बालू से लदे 2 ओवर लोड हाइवा पकड़,चालक के द्वारा बालू से सम्बंधित कागजात उपलब्ध नही कराने की वजह से थाने में खड़ा करवा मामले को लिया विवेचना में।