गुना: चिंताहरण मंदिर, आरोन बस स्टैंड व जिला न्यायालय के पास वाहन चेकिंग, 22 वाहनों पर ₹19000 का जुर्माना
गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम यातायात को व्यवस्थित करने वाहन चेकिंग जारी है। 8 अक्टूबर को गुना के चिंता हरण मंदिर, आरोन बस स्टैंड, जिला न्यायालय के पास यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग की। कमियां मिलने पर 22 वाहनों पर कार्यवाही की गई। 19 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया, एवं वाहन चालकों को नियम पालन करने सख्त हिदायत दी।