प्रतापगढ़: रानीगंज में झूठी लूट का खुलासा, वादी समेत 2 गिरफ्तार, पुलिस लाइन में किया गया खुलासा
रानीगंज में फर्जी लूट कांड का गुरुवार दोपहर 2 बजे एएसपी ने पुलिस लाइन किया खुलासा। वादी आशीष गुप्ता ने अपने साथी गोलू सिंह के साथ मिलकर स्वयं पर लूट व फायरिंग की झूठी घटना रची थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अंगूठी, दो मोबाइल और पल्सर बाइक बरामद की। मामला व्यक्तिगत विवाद सुलझाने हेतु रचा गया था।