सहसवान: सहसवान क्षेत्र के ग्राम भीकमपुर टप्पा जामीनी में सड़कों का हाल बदहाल, लोग परेशान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सहसवान क्षेत्र के गांव भीकमपुर टप्पा जामीनी में सड़कों की स्थिति बदसे बत्तर स्थिति में पहुंच गई ग्राम में सड़कों का हाल बदहाल है। गांव में सिविलियन विद्यालय के निकट मुख्य सड़क की स्थिति काफी खराब और खस्ता हालत में है विद्यालय के अध्यापक एवं ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को ठीक कराने हेतु कई बार अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को अवगत कराया हैं।