मथुरा: वृंदावन में ई-रिक्शा और स्कूटी के टकराने पर चालकों के बीच विवाद, ई-रिक्शा चालक पर डीजल उड़ेलने का आरोप
वृंदावन में बनखंडी तिराहे पर ई-रिक्शा और स्कूटी के बीच टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों के चालकों में मारपीट हो गई। ई-रिक्शा चालक चेतन शर्मा का आरोप है कि स्कूटी चालक ने उस पर डीजल उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। युवक गन्ने के जूस की मशीन के लिए डीजल ले जा रहा था, शाम तक समझौता होता नजर आया।