गुठनी: धनौती नहर के पास से पुलिस ने 63 लीटर शराब ज़ब्त की
Guthani, Siwan | Nov 24, 2025 गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती नहर के समीप सोमवार की सुबह 10 बजे पुलिस ने 63 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है।इस सबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब को जब्त किया गया है।वहीं धंधेबाज भागने में सफल रहा।