हटा: चौरइया में दमोह SP और पुलिस अधिकारियों ने शहीद स्थल पर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी
Hatta, Damoh | Oct 21, 2025 दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने आज पुलिस स्मृति दिवस पर मड़ियादो थाना क्षेत्र के चौरईया में स्थित शहीद स्थल पर पंहुचकर पुलिस अधिकारियों और अमले के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की आज मंगलवार सुबह करीब 11,30 बजे यंहा पुलिस ने शहीदों को परेड सलामी देकर श्रद्धांजलि दी इस दौरान एडिशनल sp, हटा और पथरिया sdop सहित मड़ियादो पुलिस थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद रहा