हिसुआ: हिसुआ बाजार के पास छत के ऊपर गए एक बच्चे को लगा करंट, गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के बाद नवादा रेफर
Hisua, Nawada | Nov 4, 2025 हिसुआ बाजार में घर के ऊपर छत पर गया एक बालक को करंट लग गया है। इसके बाद उसे अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर किया गया है। जख्मी का पहचान अब्दुल कलाम के रूप में किया गया 11:30 बजे जानकारी मंगलवार को प्राप्त हुआ है।