पटियाली: कल अमापुर थाने का घेराव किया जाएगा: भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव अनिल लोधी
जनपद कासगंज के मोहनपुर के भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव अनिल लोधी का कहना है कि अमापुर थाने में किसानों का उत्पीड़न होता है जिसको लेकर उनके संगठन की तरफ से कल थाने का घेराव किया जाएगा,यह जानकारी आज मंगलवार को 11 बजे भाकियू भानू के राष्ट्रीय महासचिव ने दी है।