संडीला: संडीला पुलिस ने लूट और डीजल चोरी की घटनाओं में लिप्त 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, अवैध असलहे व सामान बरामद
Sandila, Hardoi | Jun 20, 2025 संडीला पुलिस ने लूट, डीजल चोरी व अवैध शस्त्रों की घटनाओं में लिप्त अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से छीनी गई इनोवा कार, चोरी की दो स्विफ्ट डिजायर कारें, एक बुलेरो, एक मोटरसाइकिल, 2,360 लीटर डीजल,1 लाख 10 हजार,720 रुपये नगद तथा तीन तमंचे व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।