संडीला: सण्डीला नगर पालिका बोर्ड की बैठक का 17 सभासदों ने किया बहिष्कार, बजट हुआ पास
Sandila, Hardoi | Jun 18, 2025 संडीला नगर पालिका बोर्ड बैठक शुरू हुई तो बजट को लेकर विवाद खड़ा हो गया।सभासदों के बीच गुटबाजी हो गयी कुल 25 सभासदों वाले बोर्ड में 17 सभासदों ने बहिष्कार कर दिया और पालिका के बरामदे में धरने पर बैठ गए। उन्होंने बोर्ड बैठक में हुए प्रस्तावों का विरोध जताया। वहीं अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बजट पास हो गया है।