संडीला: कछौना पुलिस ने वन डे वन प्रॉब्लम के तहत विवाद का निस्तारण कराया, एसपी को दिया गया था शिकायती पत्र
Sandila, Hardoi | Jun 19, 2025 17 जून को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान थाना कछौना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति द्वारा एसपी के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि आवेदक थाना कछौना स्थित एक ढाबे पर कार्यरत है जहां पर विपक्षीयों द्वारा खाना खाने के उपरांत आवेदक के साथ गाली-गलौज की गयी। एसपी द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए थे।