संडीला: बघौली के ग्राम दौलतपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, पत्नी और पुत्री घायल
Sandila, Hardoi | Jun 19, 2025 जानकारी के अनुसार देहात जनपद के ग्राम भीठा महासिंह निवासी राकेश,संगीता पत्नी राकेश, गायत्री पुत्री राकेश किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे वहीं से वापस घर लौट रहे थे।बघौली के ग्राम दौलतपुर रेलवे क्रासिंग बन्द थी उसी दौरान राकेश अपनी पत्नी व पुत्री के साथ क्रासिंग से निकलने लगे तभी मालगाड़ी आ गयी और सभी उसकी चपेट में आ गए। राकेश की मौके पर मौत हो गयी।