सोहावल: रौनाही थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में आई 9 शिकायतें, एक भी शिकायत का नहीं हो सका निस्तारण
रौनाही थाना समाधान दिवस में आज शनिवार दोपहर 2 बजे तक 9 शिकायतें आई जिसमें किसी भी शिकायतों का निस्तारण नहीं हो सका ज्ञात हो कि अयोध्या में चल रही भीड़ के चलते थाना दिवस में न तो कोई पुलिस अधिकारी आ सका न ही राजस्व अधिकारी केवल कुछ लेखपाल तथा कुछ सिपाही थाना दिवस का संचालन करते मिले इस मौके पर आवेदन भी बहुत कम संख्या में थाने में आए।