पाली: महालक्ष्मी नगर में दो परिवार लक्ष्मी पूजन कर घूमने गए, पीछे से दो मकानों के ताले तोड़कर हुई चोरी की वारदात
Pali, Pali | Oct 26, 2025 ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले दो परिवार लक्ष्मी पूजन करने के पश्चात अपने रिश्तेदारों के यहां घूमने चले गए थे । इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने दो मकान के ताले तोड़कर घर का पूरा सामान बिखेर दिया । अज्ञात चोर इन दोनों घरों से सोने चांदी के आभूषण एवं नगद राशि लेकर फरार हुए हैं । परिवार के आज लौटने पर घटना की जानकारी मिली है ।