सीकरी: सीकरी के गुलमानी निवासी हरिसिंह सिंह गुर्जर का शव नहर की मोरी में मिला, वह सात दिनों से था गायब
सीकरी थाना अधिकारी टीकम सिंह ने बताया कि गांव गुलमानी से 7 दिनों से गायब एक बुजुर्ग का शव नहर की मोरी में पड़ा हुआ मिला ।मृतक की पहचान गुलमानी निवासी हरिसिंह गुर्जर उम्र 70 वर्ष पुत्र चुन्नी सिंह गुर्जर के रूप में हुई। 6 अक्टूबर को सीकरी थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।मौके पर सीओ मनोज कुमार गुप्ता पहुंचे पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सोपा।