मुख्यमंत्री की भावना के विरुद्ध खाचरोद प्रशासन कार्य कर रहा है मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जिलों में एक ही परिसर में शासकीय कार्यालयों के निर्माण की नीति लागू की जा रही है, खाचरोद के वर्तमान में जनपद, तहसील तथा एसडीएम कार्यालय शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 984 जो कि सात बीघा दो बिसवा पर निर्मित है नवीन तहसील और जनपद भवन बनाने केबाद भी अतिरिक्त भूमि बचेगी।