डिप्टी सीएम व कृषि मंत्री की जाटव समाज उत्थान रैली में हुई जेबतराशी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।शिवराम प्रजापत व रमेश प्रजापत ने मामला दर्ज कराया की रामसिंह राजपूत व लहरी प्रजापत की जेब से पर्स व रुपए चोरी हो गए।पुलिस टीम ने गुरुवार शाम 5 बजे हैदर अली निवासी रणजीत नगर भरतपुर को जेब काटने के आरोप में गिरफ्तार कर 9500 रु व दस्तावेज बरामद कर लिए