जमुई: गोविंदपुर में गलती से युवती ने कीटनाशक दवा खा ली, सदर अस्पताल में कराया भर्ती
Jamui, Jamui | Oct 15, 2025 गोविंदपुर में गलती से बुधवार की दोपहर 1 बजे के करीब एक युवती ने कीटनाशक दवा खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवती की पहचान गोविंदपुर निवासी नीतू कुमारी के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि गलती से दवा समझकर उसने कीटनाशक दवा खा लिया इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।