गोपालगंज: गोपालगंज सदर अस्पताल में पैसे मांगने पर परिजनों का हंगामा
गोपालगंज सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड में मरीजों से पैसा मांगने को लेकर मजदूरों के परिजनों ने बुधवार की सुबह 10:00 बजे हंगामा किया है। साथ ही मरीजों के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा मांगने का आरोप भी लगाया है। हालांकि मरीजों के परिजनों के द्वारा इस बात की सूचना गोपालगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन को दे दी गई है।