बांसजोर: झारखंड प्रदेश बिंझींया समाज विकास परिषद की बांसजोर में बैठक, सामाजिक मुद्दों पर चर्चा
झारखंड प्रदेश बिंझींया समाज विकास परिषद की बैठक बांसजोर में जालंधर सिंह की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित किया गया,इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने समाज के एकजुटता पर बल दिया तथा बच्चों के शिक्षा,खेल को प्रोत्साहित करने के साथ शराब से लोगों को दूर रहने का आग्रह किया गया, उन्होंने कहा कि समाज अपने धर्म,संस्कृति, परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखें,जो हमा