बांसजोर: उरते पंचायत सचिवालय में 'आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों ने लगभग 700 आवेदन पत्र सौंपे
बांसजोर प्रखंड के उरते पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह अंतर्गत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बृहस्पतिवार को आयोजित किया गया, उद्घाटन बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा,ओपी प्रभारी विनय कुमार,मुखिया सीमा डुंगडुंग,जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, मनरेग।