बांसजोर: तरगा पंचायत सचिवालय में 'आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों ने 1067 आवेदन सौंपे
बांसजोर प्रखंड के तरगा पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, मुखिया रौशनी कुल्लू,जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो सहित कई अन्य लोगों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया,इस बीच मुखिया रौशनी कुल्लू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।