बांसजोर: बांसजोर के तरगा में 4 दिसंबर को और उरते पंचायत में 11 दिसंबर को लगेगा 'आपके द्वार' कार्यक्रम: बीडीओ
बांसजोर प्रखंड क्षेत्र में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के कोमबाकेरा पंचायत में 21 नवंबर तथा बांसजोर पंचायत में 24 नवंबर को आयोजित किया गया था, जिसके बाद तरगा पंचायत सचिवालय में 4 दिसंबर तथा उरते पंचायत सचिवालय में 11 नवंबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा, उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने।