डुमरा: भीसा उच्च विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में विधायक सुनील कुमार पिंटू ने की अध्यक्षता, शैक्षणिक स्तर बढ़ाने के निर्देश
सीतामढ़ी जिले के भीसा उच्च विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर विधायक सुनील कुमार पिंटू ने अध्यक्ष के रूप में सहभागिता की। बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।