फर्रुखाबाद: दौली की मढ़ैया निवासी महिला ने बाढ़ में मकान कट जाने के बाद रहने के लिए घर न बचने पर डीएम से लगाई गुहार
थाना मऊदरवाजा के गांव दौली की मढ़ैया निवासी पीड़ित महिला सीता पत्नी संतराम ने सोमवार दोपहर करीब 11:30 बजे जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बाढ़ का पानी लगभग 2 महीने तक गांव में भरा रहा। बाढ़ से मकान कट गया है। रहने के लिए कोई जगह नही बची है। सड़क पर पन्नी डालकर रहने को मजबूर है। सर्दी का मौसम आ गया है। छोटे-छोटे बच्चे है। कब तक सड़क के किनारे ..