नरसिंहगढ़: बोडा में लापता नाबालिग को पुलिस ने 12 घंटे में रिश्तेदार के घर से खोज निकाला, सोशल मीडिया दोस्ती पर भागने की थी आशंका
बोडा थाने मे गुमशुदगी दर्ज हुई थी कि फरियादी की लड़की बिना कहीं चली गई परिजनों को आशंका थी कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती के कारण किसी के साथ चली गई। थाना प्रभारी देवेंद्र राजपूत ने सोमवार को रात 8 बजे बताया कि पुलिस ने तकनीकी मदद मोबाइल सर्विलांस डीआर लोकेशन की मदद से तलेन के पास उन्हीं के रिश्तेदार के घर खोज निकाला। उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से है थी ।