बंजरिया: डीएसपी के आश्वासन पर 5 घंटे बाद पुलिस ने सद्दाम के शव को बुधवार पोस्टमार्टम के लिए ले जाया
डीएसपी के आश्वासन पर करीब पांच घण्टे बाद पुलिस सद्दाम के शव को बुधवार चार बजे पोस्टमार्टम के लिए लेकर सदर हॉस्पीटल गई। बता दे कि परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। जिसके कारण दुबारा,डीएसपी,रघुनाथपुर थाना,नगर थाना दोनों आई। एसपी द्वारा मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी देने के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। पेट मे माथे में गोली मारी गई थी।