कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्का बाग से पिकप से भैंस लेकर जा रही महिला से मोहल्ले के दो भाइयों ने बदसलूकी की और पिकप डाला के ड्राइवर के साथ मारपीट की।पीड़िता ने आरोपी भाइयों के विरुद्ध कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। पीड़िता पिहानी थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरवा निवासी सालिया पत्नी शरीफ के अनुसार आप भैंस लेकर जा रही थी तभी उसके साथ बदतमीजीकी गई।