हज़ारीबाग: दारू पुलिस ने चलाया जन-जागरूकता अभियान, मानव तस्करी और नशा उन्मूलन पर दिया विशेष ज़ोर
हजारीबाग: दारू थाना पुलिस ने रविवार को जन-जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने ग्रामीणों को मानव तस्करी, डायन प्रथा, अफीम की खेती, नशा उन्मूलन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसी कुरीतियों से समाज को मुक्त करना सबकी जिम्मेदारी है। पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की।