गुरुआ: इलाज के नाम पर मौत, बड़ही बिगहा नर्सिंग होम में हंगामा, ग्रामीणों ने डॉक्टर को पीटा और की तोड़फोड़
Gurua, Gaya | Sep 19, 2025 गुरुआ प्रखंड के बड़ही बिगहा गांव स्थित एक नर्सिंग होम शुक्रवार की सुबह 9 बजे जंग का मैदान बन गया।इलाज के दौरान 50 वर्षीय शिवनन्दन चौधरी की मौत होते ही परिजन और ग्रामीण बेकाबू हो उठे।गुस्साए लोगों ने पहले तो डॉक्टर की सरेआम पिटाई की, फिर गुरुआ पुलिस के सामने ही नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की। हैरानी की बात ये रही कि पुलिस सब कुछ खड़े-खड़े देखती रह गई।