करेरा: एसडीएम ने बीएलओ रामकुमार लोधी को ग्राम टोड़ा पिछोर एसआईआर का कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया
करैरा-निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा मप्र में SIR का कार्य कराया जा रहा है मतदाताओं से दो फार्म भरवाए जा रहे हैं एक फार्म मतदाता के पास रहेगा दूसरा बीएलओ निर्वाचन शाखा में जमा करेंगें,करैरा विधानसभा के ग्राम टोडा पिछोर के भाग संख्या 179 पर BLO रामकुमार लोधी शिक्षक द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जा रहा SIR का कार्य 100% पूर्ण करने पर SDM ने सम्मानित किया