नगर: गांधी पार्क की दुर्दशा नगर की चिंता का विषय, फवारा, ओपन जिम और शौचालय बंद होने से आमजन में नाराजगी
नगर के बस स्टैंड के पास मौजूद गांधी पार्क में इन दिनों कई कमियों के चलते उनका काफी नाराज की व्यक्त करनी पड़ रही है। आपको बता दे कि पार्क में ओपन जिम,फव्वारा, व शौचालय बंद पड़े है।जिसके चलते पार्क में आने जाने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था ।संबंधित अधिकारी कमलचंद शर्मा ने बताया कि जल्द ही बजट प्रस्तावित के सम्बन्धित कमियों को दूर करेंगे।