राजनांदगांव: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अमले की सफाई को लेकर लिया जायजा
राजनांदगांव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने नगर निगम के स्वास्थ्य अमला के सफाई की तत्परता देखी और आयुक्त ने बाजार क्षेत्र में स्वयं उपस्थित होकर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया और जायजा लिया,इस दौरान विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में आयुक्त ने जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।