खाचरौद: मेला अधिकारी सिंह ने श्री दत्त अखाड़े के गादीपति से भेंट कर सिंहस्थ कार्यों पर चर्चा की
सोमवार को संभागायुक्त व मेला अधिकारी आशीष सिंह ने श्री दत्त अखाड़ा जूना अखाड़ा के गादीपति श्री श्री महंत सुंदरपुरी जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया, और आगामी सिंहस्थ 2028 को लेकर किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। मेला अधिकारी श्री सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि क्षिप्रा के छोटे पुल पर अत्यधिक दबाव को देखते हुए ।