सहसवान: मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत थाना सहसवान पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मिशन शक्ति 5.0 के तहत थाना सहसवान उ0नि0 शिवानी सिंह द्वारा एक नफर अभियुक्त इमरान S/O भूरे नि0ग्राम भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान जनपद बदायूँ मय एक अदद मोटर साईकिल नम्बर UP24Z1714 के साथ प्रमोद इण्टर कालेज के मैन गेट से पंजाब नेशनल बैंक की ओर से रास्ते मे आने जाने वाली स्कूल की लडकियो पर फब्बतिया कस रहे थे।