पाली: सड़क पर बज रहे ढोल के साथ हाथ जोड़ चलते आरोपी, हत्या के आरोपियों का पुलिस ने पाली में इस कदर निकाला जलूस
Pali, Pali | Oct 28, 2025 पुलिस एवं आरोपियों की भीड़ के आगे बज रहे ढोल ने पाली शहर के प्रमुख अंबेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट तक हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया । यह तीनों आरोपी और कोई नहीं चाकू के हमले से हत्या करने वाले तीन आरोपी थे जिनका पुलिस ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर हाथ जोड़कर जुलूस निकाला ताकि लोगों में पुलिस के प्रति और अधिक भरोसा उत्पन्न हो ।इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।