हज़ारीबाग: लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा की सुरक्षा कड़ी, छह कर्मी निलंबित, मोबाइल पर पूरी तरह प्रतिबंध
हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने तीन शिफ्टों में मजिस्ट्रेट, पुलिस और जवान तैनात किए हैं। जेल का मुख्य गेट बंद कर साइड गेट से ही प्रवेश है। नियमों की अनदेखी पर छह सरकारी कर्मियों को निलंबित और छह संविदाकर्मियों का अनुबंध रद्द किया गया। मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है।