आमला: मोरंडढाना: आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक शाला में बच्चों को घटिया खाना परोसने पर ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपा
Amla, Betul | Sep 25, 2025 आमला तहसील के तरोडाबुजुर्ग के मोरंडढाना में 25 सितंबर कों 1 बजे करीब आँगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक शाला में बच्चों कों कच्चा व घटिया खाना परोसने पर आमला जनपद पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों ने आमला एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया को ज्ञापन सौपा है।ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक शाला की समूह की अध्यक्ष व कार्यकर्त्ता व सचिव के द्वारा बच्चों को घटिया खाना रहे