सरमेरा: सरमेरा में राजस्व महा अभियान के बाद भी भू-स्वामी परेशान
नालंदा जिला के सरमेरा में राजस्व भू स्वामी अभियान समाप्ति होने के तीन दिन बाद भी अधिकांश भू स्वामी अंचल कार्यालय का लगा रहे हैं चक्कर। कई भू स्वामी भूमि से संबंधित कागजी प्रक्रिया से पूरी तरह से अनजान है।