पाली: दामाद ने तलवार से पत्नी, सास और ससुर पर हमला कर किया घायल, महात्मा गांधी कॉलोनी की घटना, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
Pali, Pali | Dec 26, 2025 पत्नी के ससुराल नहीं जाने से नाराज उसके पति ने कोतवाली क्षेत्र के महात्मा गांधी कॉलोनी में अपनी पत्नी, ससुर एवं सास पर तलवार से हमला कर इन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया । सभी घायलो को पाली के बांगड़ अस्पताल से जोधपुर रेफर किया है । सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक शहर बांगड़ अस्पताल पहुंचे हैं । तलवार से हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है आरोपी मौके से फरार है ।