दांतारामगढ़: पलसाना में ग्राम सेवा सहकारी समिति की कर्मचारी यूनियन की बैठक आयोजित हुई
सीकर, पलसाना कस्बे के ग्राम सेवा सहकारी समिति सभागार में रविवार को राजस्थान बहुद्देशीय सहकारी समिति कर्मचारी यूनियन जयपुर की जिला इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलेभर से लगभग 300 व्यवस्थापक व सहायक व्यवस्थापको ने भाग लिया। कर्मचारियों ने प्रदेश भर में हो रही हड़ताल ओर सदस्यता अभियान के बहिष्कार के समर्थन कर मांगे माने जाने तक बहिष्कार जारी रहेगा।