मथुरा: कालीदह इलाके में की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, 2 आरोपी गिरफ्तार
वृन्दावन के कालीदह इलाके में हुई हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को मुचलकों पर छोड़ दिया। रविवार दोपहर को पुलिस ने बताया हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी। 18 अप्रैल को छीपी गली निवासी लकी शर्मा ने सेवानिवृत्त फौजी की बंदूक से 2 राउंड हर्ष फायरिंग की थी।